Wednesday, February 9, 2011

घोटालो का नोबेल पुरस्कार दो

मुझे लगता है की अब वो दिन दूर नही जब सरकार घोटालो पर छूट देगी , दूरर्दशन का वो एड तो आपने देखा ही होगा 'दाग अच्छे हैँ' ,बस अब कुछ नेता लोग इसी तर्ज पर घोटाले पे घोटाले किए जा रहे हैँ । क्या हुआ अगर दाग लगने से कुछ अच्छा होता है 'तो दाग अच्छे है ना' ,एक की जगह चार गाङीया ,घर के बजाए बङे बंगले मे शिफ्ट हो गए , आखिर हो भी क्यो न ये तो सुपर पावर है ,चाहेँ राष्ट्रमंडल खेल हो ,टूजी स्पेक्ट्रम ,देवास मल्टीमिडीया को इसरो द्वारा आवंटन ,चारा घोटाला ,बोफोर्स घोटाल आखिर कितने नाम गिनाऊ , मै तो कहता हूँ घोटाले के क्षेत्र मे भी नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए , ये लोग वहाँ से भी सोने-चादी ढूढ लाएगेँ । और फिर सोचिए क्या नजारा होगा कलमाङी ,और राजा किसको मिलेगा भ्रष्टाचार और घोटाले का नोबेल , चलिए कोई बात नही अब बात महगाई कि की जाए तो अखबारो से हाइट बढाने वाले विज्ञापन हटवा दो क्योकिँ अब आप अपना नाम महंगाई रख लो ,बङे तेजी से बढेगी ।

No comments:

Post a Comment

अपनी राय देने के लिए कृपया निचे बाँक्स मे अपना मैसेज लिखेँ और भेज देँ